मथुरा: एक ओर तो कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. वहीं दूसरी ओर ब्लैक फंगस भी अब लोगों के लिए आफत बन रहा है. जनपद मथुरा में अब तक 7 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं ब्लैक फंगस के चलते उपचार के दौरान एक 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, ये बुजुर्ग कोरोना वायरस से जंग लड़ते-लड़ते ब्लैक फंगस के चपेट में आ गए था.
अभी लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से उबर भी नहीं पाए थे कि अब ब्लैक फंगस ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है. जानलेवा वायरस से जंग जीतने के बाद लोग ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में काफी मामले ब्लैक फंगस के सामने आए हैं, जिनमें कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. मथुरा में भी अब तक ब्लैक फंगस के 7 मामले सामने आए हैं. ये सभी लोग किलर वायरस से जंग जीतने के बाद इस ब्लैक फंगस की चपेट में आए हैं. जिसमें एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की उपचार के दौरान राजस्थान में मौत हो गई.
नोडल अधिकारी ने दी जानकारी