उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने को लेकर संतों व गौ रक्षकों का चल रहा अनशन समाप्त - मथुरा की खबरें

मथुरा के वृंदावन में गौ रक्षकों व संतों द्वारा गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने की मांग को लेकर किया जा रहा अनिश्चितकालीन अनशन आखिरकार चौथे दिन अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.

गौ रक्षकों का चल रहा अनशन समाप्त
गौ रक्षकों का चल रहा अनशन समाप्त

By

Published : Oct 5, 2021, 9:24 PM IST

मथुरा :अखिल भारतीय वृंदावन गौ रक्षा सेवा समिति के बैनरतले नगर निगम चौराहा स्थित गांधी पार्क के गेट पर पिछले चार दिन से गौ रक्षकों का अनशन चल रहा था. गौ रक्षक, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग कर रहे थे. अनशन स्थल पर मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव एवं सीओ सदर राममोहन शर्मा पहुंचे. उन्होंने गौ रक्षकों एवं संतों से वार्ता की. वहीं समिति के अध्यक्ष विकास पंडित उर्फ वृंदावन दास एवं संतों द्वारा गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने, हरियाणा राज्य की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में स्पेशल काऊ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का गठन करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे. जिस पर अधिकारियों ने उनकी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद गौ रक्षकों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया. वहीं समिति के अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.


जानकारी देते हुए गौ रक्षक समिति के अध्यक्ष विकास पंडित उर्फ वृंदावन दास ने बताया कि हमारी पांच मांगे हैं, जिसके बारे में हमने अधिकारियों को अवगत कराया है. उनका कहना था कि केवल उत्तर प्रदेश में नहीं पूरे भारतवर्ष में गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए. दूसरी मांग है- जैसे हरियाणा में कॉउ प्रोटक्शन फोर्स तैयार की गई है, वैसे ही जितनी भी टीमें हमारी यहां चल रही हैं, हर जिले की टीम में से कुछ-कुछ गौ रक्षकों को लिया जाए और काऊ प्रोटेक्शन फोर्स तैयार की जाए. तीसरी मांग- जब हम गौ सेवा करते हैं तो जेसीबी की और एंबुलेंस की बहुत बड़ी समस्या सामने आती है, तो ये सुविधाएं हमें 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराई जाएं, ताकि हम नाले में गिरी या चोटिल हुई गोवंश को तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचा सकें. इसके अलावा जिनका गोलोकवास हो जाता है उनको भूमिगत कराने के लिए हमें जेसीबी उपलब्ध कराई जाए.

गौ रक्षकों का चल रहा अनशन समाप्त

इसे भी पढ़ें-Basti News: डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों ने कब्जा ली है जमीन

मांगे पूरी नहीं हुईं तो होगा पूरे भारत में उग्र आंदोलन

समिति अध्यक्ष विकास पंडित उर्फ वृंदावन दास ने कहा कि हमारे पास सिटी मजिस्ट्रेट साहब और क्षेत्राधिकारी सदर पहुंचे थे. क्षेत्राधिकारी सदर की बातों से संत और गौ रक्षकों में नाराजगी है. उनकी कुछ ऐसी बातें थीं जो हमें पसंद नहीं आई. लेकिन हमें अपनी मोदी सरकार व योगी सरकार पर भरोसा है. हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री पूरे उत्तर प्रदेश पर बड़े दयालु व कृपालु हैं. हम समझते हैं कि गौमाता से जुड़ी हुई जितनी भी समस्याएं हैं वह जल्द से जल्द खत्म हो जाएंगी. पूरे संत समाज के आदेशानुसार महाराज जी के आदेशानुसार हम लोगों ने यह अनशन समाप्त किया है. हमने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया है. अगर हमारी सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की गईं, तो हम एक बार पुनः बड़ी संख्या में पूरे भारतवर्ष में अनशन पर बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details