उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यम द्वितीया पर्व: यमुना नदी के घाटों पर आधी-अधूरी तैयारी - मथुरा ताजा समाचार

यूपी के मथुरा में यम द्वितीया पर्व को लेकर नगर निगम और आला अधिकारियों ने यमुना नदी के घाटों की आधी-अधूरी तैयारी को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए.

घाटों पर आधी-अधूरी तैयारी.

By

Published : Oct 19, 2019, 8:47 AM IST

मथुरा:यम द्वितीया का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन यमुना नदी में भाई-बहन एक साथ स्नान करते हैं, जिसकी मान्यता है कि यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है. यम द्वितीया पर्व को लेकर नगर निगम और आला अधिकारियों ने यमुना नदी के घाटों का आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए.

घाटों पर आधी-अधूरी तैयारी.
यम द्वितीया की मान्यता
अक्टूबर को यम द्वितीया का पर्व मथुरा में धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन भाई-बहन एक साथ यमुना नदी में स्नान करके यम के प्रकोप से मुक्त होते हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु यम दुतिया पर स्नान करने के लिए मथुरा पहुंचते हैं.
एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे अधिकारी
यम द्वितीया पर्व को लेकर नगर निगम और आला अधिकारियों ने यमुना नदी के घाटों का आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए नजर आए.
ये बोले अपर नगर आयुक्त
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि यम द्वितिया पर्व को लेकर यमुना नदी के घाटों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां मिली हैं और जो अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यमुना की सफाई होनी चाहिए और गंदगी मिलने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-नेपाली हिंदू चाहते हैं जल्द बने अयोध्या में राम मंदिर: जगतगुरु बाल संत मोहन शरण देवाचार्य

अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर बच नहीं सकते हैं. अधिकारियों को इसके बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बताना चाहिए था.
-अजीत कुमार, अपर नगर आयुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details