उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : पुलिस के आधिकारिक ग्रुप पर हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले की जांच शुरू

जिले के थाना हाईवे के वाट्सऐप आधिकारिक ग्रुप पर हिंदू देवी-देवताओं के ऊपर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई थी. जिसको लेकर ग्रुप के लोगों में आक्रोश पनप गया. इसी को लेकर गुरुवार को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाने में पहुंचकर तहरीर दी.

पुलिस के ऑफिशियल ग्रुप पर हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले की जांच शुरू

By

Published : May 9, 2019, 10:20 PM IST

मथुरा: जिले के थाना हाईवे के वाट्सऐप आधिकारिक ग्रुप पर हिंदू देवी देवताओं को टारगेट कर उन पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने हाईवे थाने में तहरीर दी है. जहां थाना हाईवे पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं टिप्पणी करने वाले व्यक्ति का कहना है कि यह टिप्पणी मैंने नहीं मेरे बच्चे ने गलती से सेंड कर दी थी, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

क्षेत्राधिकारी ने मीडिया से की बातचीत.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • बुधवार को जिले के थाना हाईवे पुलिस के वाट्सऐप आधिकारिक ग्रुप पर हिंदू देवी-देवताओं को टारगेट करते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हुई थी.
  • पोस्ट के ग्रुप में आते ही ग्रुप के लोगों में आक्रोश पनप गया और ग्रुप के सदस्यों ने तत्काल इस विचारधारा के लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
  • ग्रुप पर आई हिंदू देवी-देवताओं के लिए लिखी गई इस अपमानजनक टिप्पणी की बात कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई और गुरुवार को हिंदूवादी लोगों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर दी.
  • हाईवे पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
  • वहीं पोस्ट करने वाला व्यक्ति इस सारे मामले में बच्चे की गलती बता रहा है, लेकिन आक्रोशित लोग इसे सोची-समझी साजिश बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details