उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी और सीएम योगी का पुतला जलाने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प

मथुरा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के पीएम और सीएम का पुतला जलाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ नोकझोंक हुई.

एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रवीण ठाकुर.
एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रवीण ठाकुर.

By

Published : Apr 3, 2023, 3:44 PM IST

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मथुरा में किया प्रदर्शन.

मथुरा: प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस के एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शहर के विकास मार्केट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने का प्रयास किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले कई एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में ले लिया.


एनएसयूआई संगठन के कार्यकर्ता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने और बेरोजगारी को लेकर शहर के विकास मार्केट की सड़कों पर उतर आए. इसके साथ ही विकास मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा पर एकजुट होकर फूलों का माल्यार्पण किया. यहां एनएसयूआई कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम का पुतला दहन करने का प्रयास किए. इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई.


एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रवीण ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार तानाशाही नीति के चलते मध्यम वर्ग के परिवारों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. देश में महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आम आदमी को मंहगाई से कोई राहत नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संसद में राहुल गांधी ने देश के कारोबारी गौतम अडानी पर बहस करने की बात कही थी. लेकिन केंद्र सरकार ने उनकी एक बात नहीं सुनी. प्रवीण ने कहा कि देश में करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार सरकार के मंत्री कर रहे हैं. सरकार उनपर भी कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर इस तरह का विरोध करने के लिए मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इस मंहगाई का जवाब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी.

यह भी पढ़ें- गर्मी से राहत के लिए 108 दिनों तक फूल बंगले में विराजमान होंगे बांके बिहारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details