उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर सीएम ऑफिस ने जारी किया नोटिस - nritya gopal das

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जन्माष्टमी कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया है.

etv bharat
जिला प्रशासन को जारी किया गया नोटिस.

By

Published : Aug 14, 2020, 10:32 PM IST

मथुरा:मथुरा: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मथुरा जिला प्रशासन से जवाब मांगकर पूछा है कि जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 गाइडलाइन्स का पालन क्यों नहीं किया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी नोटिस में पूछा गया है कि महंत नृत्य गोपाल दास के पास लोग बिना मास्क लगाए क्यों घूम रहे थे. शासन ने इसके साथ ही जन्माष्टमी कार्यक्रम के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराने के लिये कहा है.

दरअसल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान श्रीराम तीर्थ क्षेत्र विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज भी शामिल हुए थे. इसी दौरान वह कोरोना संक्रमित पाए गये. गुरूवार को नृत्यु गोपाल दास महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब इसी मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने मथुरा प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मुख्यमंत्री कार्यालय से नोटिस मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि शासन से जो भी रिपोर्ट मांगी जाएगी उसे समय पर दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details