उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में नगर पंचायत ने कराई अलाव की व्यवस्था - अलाव की व्यवस्था

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए मथुरा जिला प्रशासन ने सभी नगर पंचायतों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था किए जाने का आदेश दिया था. इसके बाद नगर पंचायत ने विभिन्न प्रमुख चौराहों पर लकड़ी डलवा कर अलाव की व्यवस्था कराई, जिससे लोगों को राहत प्रदान हुई.

मथुरा में नगर पंचायत ने कराई अलाव की व्यवस्था
मथुरा में नगर पंचायत ने कराई अलाव की व्यवस्था

By

Published : Dec 16, 2020, 12:35 PM IST

मथुरा:पूरे भारत मेंकड़कड़ाती ठंड देखकर मथुरा प्रशासन ने सभी नगर पंचायतों को आदेश दिया है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कराएं. इसी के चलते नगर पंचायतों ने प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई है, जिससे बेसहारा, गरीब ,असहाय लोगों को काफी राहत मिली है. ठंड से बचने का कोई और उपाय न होने के चलते जरूरतमंद लोग अलाव के सहारे इस कड़कड़ाती ठंड से अपना बचाव कर रहे हैं. नगर पंचायतों ने विभिन्न प्रमुख चौराहों पर लकड़ियां डलवा दिए हैं ,जिससे जरूरतमंद लोग अलाव जलाकर अपना ठंड से बचाव कर रहे हैं.

जानिए पूरा मामला

कड़ाके की ठंड में आखिरकार नगर पंचायत ने विभिन्न प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी. शीत लहर के बावजूद अलाव नहीं जलाए जा रहे थे, इसको लेकर जरूरतमंद गरीब असहाय लोग काफी परेशान थे. लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर पंचायतों ने प्रशासन के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करा दी. सर्दी के कारण गलन काफी बढ़ गई थी. बाजारों में भी ग्राहकों की आवाजाही काफी कम दिखाई पड़ रही है. ठंड में अचानक इजाफा होने के कारण नगर पंचायत द्वारा प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई.

प्रशासन का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही अलाव की संख्या और बढ़ा दी जाएगी. जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जा रही है. वैसे-वैसे गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. सिर छुपाने के लिए कोई जगह न होने के कारण जरूरतमंद लोग फुटपाथ या अन्य स्थानों का सहारा लेते हैं. वहीं प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की भी ठंड में व्यवस्था की जाती है. लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहों पर लकड़ी डलवा कर अलाव की व्यवस्था भी करवाई जाती है. इसी क्रम में जनपद मथुरा में नगर पंचायतों को प्रशासन द्वारा आदेश दिया कि वह अलाव की व्यवस्था कराएं .नगर पंचायत में विभिन्न प्रमुख चौराहों पर लकड़ी की डलवा कर अलाव की व्यवस्था कराई, जिससे लोगों को राहत प्रदान हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details