मथुरा: 20 अगस्त को पूर्व बीजेपी विधायक के आवास पर उनकी पुत्रवधू का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था. मृतका के परिजनों ने पूर्व विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
मथुरा: पूर्व बीजेपी विधायक सहित 9 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश से मथुरा में बलदेव विधानसभा सीट से पूर्व बीजेपी विधायक अजय पोइया सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस.
9 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज-
- 20 अगस्त की रात को 35 वर्षीय सीमा का शव पूर्व बीजेपी विधायक के आवास पर कमरे में लटका हुआ मिला.
- शव की सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंच गए.
- पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा मृतका के परिजनों ने थाने में दर्ज कराया है.पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतका के परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के भाई ने पूर्व विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
-राकेश कुमार, सीओ सिटी