उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mudiya Purnima Mela 2022: मथुरा के मुड़िया पूर्णिमा मेले में उमड़ा जनसैलाब, गोवर्धन परिक्रमा की - मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा

मथुरा में मुड़िया पूर्णिमा मेला दो साल बाद आयोजित किया गया है. गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. परिक्रमा करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आ रहे हैं.

मुड़िया पूर्णिमा मेले
मुड़िया पूर्णिमा मेले

By

Published : Jul 13, 2022, 9:15 AM IST

मथुरा:गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सातकोसीय परिक्रमा लगाने के लिए गोवर्धन पहुंचे हैं. मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब परिक्रमा के लिए उमड़ पड़ा. 21 किमी. क्षेत्र में श्रद्धालुओं की मानव श्रृंखला देखी जा रही है. जिला प्रशासन का अनुमान है कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. 15 जुलाई तक मुड़िया मेला चलेगा.

वैश्विक महामारी के कारण 2 वर्षों से राजकीय मुड़िया मेला आयोजित नहीं किया जा रहा था. लेकिन, इस बार मुड़िया मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने राजकीय मुड़िया मेले को लेकर गोवर्धन क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. गोवर्धन क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 25 जोन और 66 सेक्टरों में बांटा गया है. परिसर में 76 सीसीटीवी से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. मेले को लेकर 105 बैरिकेडिंग पॉइंट और 45 पार्किंग बनाई गई हैं.

मुड़िया पूर्णिमा मेले में उमड़ा जनसैलाब

दूरदराज से आ रहे श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर रोडवेज विभाग ने एक हजार से अधिक बसें संचालित की हैं. सेंट्रलाइज कंट्रोल रूम के साथ पीआरवी की गाड़ियां मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं. सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्र में 900 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं. महिला श्रद्धालु श्यामा दादा ने बताया कि वे पिछले 30 वर्षों से गोवर्धन जी की परिक्रमा लगाने के लिए यहां आती हैं. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है. परिक्रमा लगाने से मन की शांति और सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं. जिला प्रशासन ने व्यवस्थाएं अच्छी की हैं.

यह भी पढ़ें:गुरु पूर्णिमा विशेष: बेमिसाल है गोरक्षपीठ की गुरु-शिष्य परंपरा, CM योगी भी गुरुजनों के समक्ष झुकाते हैं शीश

महिला श्रद्धालु शालिनी ढागा ने बताया कि वे लोग नागपुर से परिक्रमा करने के लिए गोवर्धन पहुंचे हैं. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. जिला प्रशासन की व्यवस्थाएं अच्छी हैं. दूरदराज से आ रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो रही है. परिक्रमा मार्ग में पानी की भी व्यवस्था की गई है. मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत ही आनंद महसूस हो रहा है. बहुत श्रद्धालु यहां परिक्रमा करने के लिए आ रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details