मथुराःसांसद साक्षी महाराज (MP Sakshi Maharaj) शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन (City of Vrindavan) पहुंचे. सांसद ने कहा कि श्रद्धा के 35 टुकड़े करना और उसके बाद निधि को चौथी मंजिल से फेंकने जैसी घटनाएं बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि तथाकथित सेकुलर वादी जितने लोग हैं सबको सांप सूंघ गया है. अगर अन्य जाति की किसी महिला के साथ यह होता तो विश्व के कई देश हिंदुस्तान के खिलाफ खड़े होते. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू बहन बेटियों को सावधान करना चाहता हूं कि वह कतई नहीं सोचें कि हमारा वाला अब्दुल आफताब हो ही नहीं सकता.
पत्रकारों से रूबरू हुए सांसद साक्षी महाराज (MP Sakshi Maharaj) ने बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रद्धा के 35 टुकड़े किए गए. उसके बाद लखनऊ में निधि को चौथी मंजिल से फेंक देना. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं रोज सुनने को मिल रही हैं. जबकि केंद्र में मोदी की सरकार है. लोगों को व्याक्रांत होना चाहिए उसके बाद भी लोग हिमाकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को बहुत सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. दोषियों को ऐसा दंड देना चाहिए ताकि फिर कोई मनचला इस प्रकार की हिमाकत न कर सके.
वहीं, विपक्ष पर बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि तथाकथित सेकुलर वादी जितने लोग हैं. सबको सांप सूंघ गया है. श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए. अगर अन्य जाति की किसी महिला के साथ यह हुआ होता तो विश्व के सैकड़ों देश हिंदुस्तान के खिलाफ खड़े हो गए होते. परंतु श्रद्धा के 35 टुकड़े हुए तो सबको सांप सूंघ गया है. इस मामले राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और केजरीवाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. यह तथाकथित सेकुलर वादी लोग हैं. जो केवल फूट डालो राजनीति करो. वोटों की राजनीति करने वाले लोग हैं. इनका देश से धर्म से कोई रिश्ता नहीं है.