उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल - barsana police station road accident

मथुरा जिले में एक टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इसके चलते घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

परिजन
परिजन

By

Published : Feb 2, 2021, 9:03 PM IST

मथुरा:बरसाना थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मां की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया. बेटा मां को डाॅक्टर को दिखाकर घर के लिए जा रहा था. इसी दौरान टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. इसके चलते घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई और युवक घायल हो गया.


बरसाना थाना क्षेत्र के मेहराना गांव का रहने वाला सुंदर (38) मां शकुंतला (58) को बाइक से लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए गया था. जब वह दिखाकर घर जा रहा था, इसी दौरान नंद गांव कामा रोड पर एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही शकुंतला की मौत हो गई. वहीं, सुंदर गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई. आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details