उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में छाया बंदरों का आतंक, ईंट गिराकर फोड़ा युवक का सिर

यूपी के मथुरा में बंदरों के आतंक से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. शनिवार को यहां बंदरों के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया गया.

etv bharat
मथुरा में छाया बंदरों का आतंक

By

Published : Dec 29, 2019, 8:24 AM IST

मथुरा: जिले में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि यहां बंदर किसी पर भी हमला कर उसे काट लेते हैं. चाहे वह खाने पीने की चीजें हो, कीमती सामान हो या अन्य कोई वस्तु, बंदर अचानक से हमला कर सामान छीन कर भाग जाते हैं. अब तक बंदरों की काटे जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक इसके निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बंदर ने एक व्यक्ति पर ईंट गिरा दिया, जिससे युवक का सिर फूट गया.

मथुरा में छाया बंदरों का आतंक.
  • जनपद में बंदर आतंक का पर्याय बन चुके हैं.
  • अब तक बंदरों के कारण जिले में करीब 6 जानें भी जा चुकी हैं.
  • ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी मंडी का है.
  • यहां बंदरों ने 35 वर्षीय विकास यादव के सिर पर ईंट गिरा दी.
  • इस घटना में विकास यादव का सिर फूट गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
  • उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.

यहां बंदरों का इतना आतंक है कि किसी का भी अकेले निकलना मुश्किल होता है. बंदर कहीं से भी अचानक आकर हमला कर काट कर लहूलुहान कर देते हैं,या हाथ से सामान छीन कर ले जाते हैं. बच्चों के साथ किसी को डंडा लेकर चलना पड़ता है, तभी बच्चों को बाहर निकाला जाता है.
-विकास यादव,घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details