मथुरा: जिले में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि यहां बंदर किसी पर भी हमला कर उसे काट लेते हैं. चाहे वह खाने पीने की चीजें हो, कीमती सामान हो या अन्य कोई वस्तु, बंदर अचानक से हमला कर सामान छीन कर भाग जाते हैं. अब तक बंदरों की काटे जाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी तक इसके निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बंदर ने एक व्यक्ति पर ईंट गिरा दिया, जिससे युवक का सिर फूट गया.
- जनपद में बंदर आतंक का पर्याय बन चुके हैं.
- अब तक बंदरों के कारण जिले में करीब 6 जानें भी जा चुकी हैं.
- ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सब्जी मंडी का है.
- यहां बंदरों ने 35 वर्षीय विकास यादव के सिर पर ईंट गिरा दी.
- इस घटना में विकास यादव का सिर फूट गया और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
- उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.