उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: मेयर की फेसबुक आईडी के जरिए लोगों से मांगे गए रुपये - मथुरा साइबर सेल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मेयर की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई. आईडी हैक करने के बाद साइबर शातिरों ने मैसेंजर के जरिए मेयर के परिचितों से ऑनलाइन पैसे भेजने की बात कही. हालांकि मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है, जिसको लेकर जांच की जा रही है.

मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से बातचीत.
मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से बातचीत.

By

Published : Sep 14, 2020, 4:04 PM IST

मथुरा:जिले में साइबर अपराध बढ़ता ही जा रहा है. साइबर अपराधियों ने मथुरा-वृंदावन के नगर निगम के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु की आईडी हैक कर ली, जिसके बाद मैसेंजर पर परिचितों से रुपये मांगने लगे. परिजनों ने मेयर से सीधे तौर पर फोन कर बात की तो मामला फर्जी निकला. इसके बाद मेयर ने पुलिस से शिकायत कर शातिरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु से बातचीत.

मेयर डॉ. मुकेश आर्यबंधु ने बताया कि बीते दिनों उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई. हैक की गई आईडी से फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से मित्रों से तत्काल पांच-छह हजार रुपये ऑनलाइन मांगे गए. एक-दो मित्रों ने मेयर से फोन करते हुए मैसेंजर पर रुपये मांगने की बात बताई. इसे सुन मेयर दंग रह गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी से रुपये नहीं मांगे हैं, उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी शातिर ने यह करतूत की होगी.

मेयर ने इलाकाई पुलिस और साइबर सेल पुलिस को घटना के बारे में अवगत कराया. पुलिस को तहरीर देते हुए मेयर ने शातिरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी क्राइम ने आईडी को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. साइबर सेल के हरकत में आते ही फर्जी आईडी डिलीट कर दी गई. मेयर ने लोगों से अपील की है कि किसी के मैंसेजर पर कोई रुपये मांगे तो यकीन न करते हुए किसी भी खाते में रुपये न भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details