उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन

यूपी के मथुरा में प्रत्येक शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है. शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं. अग्निशमन अधिकारी की तरफ से शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

mathura mini lockdown
मथुरा में मिनी लॉकडाउन

By

Published : Jul 18, 2020, 4:52 PM IST

मथुरा:देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते प्रदेश सरकार की तरफ से साप्ताहिक शनिवार-रविवार को मिनी लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है. शहर को होली गेट पर मिनी लॉकडाउन का असर देखने को मिला. शहर के सभी बाजार पूरी तरह से बंद हैं. सभी चौराहों पर जिला प्रशासन ने पुलिस बल तैनात किया है. साथ ही शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है.

मथुरा में पुलिस बल तैनात
मथुरा में मिनी लॉकडाउन की व्यवस्थाशनिवार सुबह मथुरा में बाजार बंद का असर देखने को मिला. शहर के होली गेट, डींग गेट, चौक बाजार और भरतपुर गेट पर दुकानें पूरी तरह से बंद हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी बाजार में गश्त करके सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं. अग्निशमन अधिकारी की तरफ से शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की तरफ से चालान की कार्रवाई की जा रही है. मथुरा में प्रत्येक शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है.
मथुरा में सैनिटाइजेशन का कार्य

सरकार की तकफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. होली गेट पर अग्निशमन अधिकारी की तरफ से दुकानों को सैनिटाइज कराया गया. प्रत्येक शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की गई है.
-आलोक दुबे, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details