उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं पीड़ित महिलाओं की समस्याएं - मथुरा समाचार

उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई की गई. इस दौरान महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने सभी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई.

By

Published : Feb 6, 2020, 4:19 AM IST

मथुराः बुधवार को महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया जिले के एक दिवसीय दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में जनपद भर से विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं की समस्याएं सुनीं. वहीं संबंधित अधिकारियों को पीड़ित महिलाओं की जल्द से जल्द समस्या दूर करने की बात कही गई. इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने महिला आयोग की सदस्य से बताया कि थानों पर उनकी सुनवाई नहीं हो पाती है, जिसके चलते उन्हें लंबे समय तक उत्पीड़न झेलना पड़ता है.

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न मामलों की जन सुनवाई.

महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची थी, जहां उन्होंने सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सभागार में एसपी क्राइम और अन्य अधिकारियों के साथ जनपद भर से विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं की समस्याएं सुनीं. इस दौरान महिला आयोग की सदस्य ने एक-एक करके सभी पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनते हुए उन्हें निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर में महिला आयोग ने सुने महिला उत्पीड़न के मामले, कहा- योगी सरकार में गिरा ग्राफ

अधिकतर घरेलू विवाद के कारण उत्पन्न
इस दौरान महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से आई पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनी गई है, जो अधिकतर घरेलू विवाद के कारण उत्पन्न हुई हैं. महिलाओं की समस्याओं को जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details