मथुरा:मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने बंसल मेडिकल स्टोर का है. जहां मास्क की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर औषधि विभाग ने छापेमारी की. औषधि विभाग ने पाया, कि 10 रुपए का मास्क 50 रुपए में बेचा जा रहा था. और 50 का मास्क ढाई सौ रुपए में.
मथुरा में मास्क की कालाबाजारी कर रहे मेडिकल पर छापा - 10 रुपए का मास्क 50 रुपए में
नोबल कोरोना वायरस की दहशत पूरे विश्व में इस कदर फैली हुई है. इससे बचने के लिए लोग मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन मुनाफा खोर मास्क और सैनिटाइजर को दोगुने दामों पर बेचकर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में लगे हुए हैं. वहीं प्रशासन भी ऐसे मुनाफाखोरों के ऊपर कार्रवाई करने में जुट गया.
कोरोनावायरस की दहशत के चलते लोग इससे बचने के लिए सैनिटाइजर और मास्क का अधिक प्रयोग कर रहे हैं. वही मुनाफाखोरी भी ऐसे वक्त में मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. मेडिकल वाले दोगुने-तिगुने दामों पर मास्क और सैनिटाइजर बेच रहे हैं. लेकिन प्रशासन भी ऐसे मुनाफाखोरों पर नजर बनाए हुए हैं. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ऐसे मुनाफाखोरों के ऊपर कार्रवाई कर रहा है.
औषधि विभाग मथुरा ने कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने बंसल मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर कार्रवाई करते हुए मेडिकल से दवाओं और मास्क के सैंपल लिए. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.