मथुरा: जिले में लागू लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए शासन के निर्देश पर धर्मगुरुओं के साथ थाना स्तर पर बैठकों का दौर लगातार जारी है. वृंदावन कोतवाली परिसर में सीओ सदर रमेश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित लोगों को लॉकडाउन सफल बनाने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया.
मथुरा: लोगों को जागरूक करने में जुटी पुलिस, धर्मगुरूओं के साथ की बैठक - उत्तर प्रदेश समाचार
मथुरा प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है कि लॉकडाउन को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाया जाए. मथुरा पुलिस लगातार सभी धर्म के गुरुओं से चर्चा कर लोगों को जागरूक करने की अपील कर रही है.
मथुरा में धर्मगुरुओं के साथ थाना स्तर पर बैठकों का दौर लगातार जारी है
सीओ सदर रमेश चंद्र तिवारी ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की पहचान छुपाने के बजाय कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस को सूचना देने और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने में सहयोग करें. कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करें. स्वास्थ्य विभाग की टीम चिकित्सीय परीक्षण के लिए पहुंचे तो सभी लोग पूर्ण रुप से उनका सहयोग करें.