मथुरा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकके निर्देश पर नशा कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद मथुरा में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल हाथ लगी.कोसीकलांपुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक में छिपा कर लाई जा रही 300पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
मथुरा : शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 300 पेटियों सहित दो गिरफ्तार - अंग्रेजी शराब की 300 पेटियां बरामद
मथुरा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 300 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 10 लाख बताई गई.
कोसी कलां प्रभारी निरीक्षक पीके उपाध्याय औरकोट वन चौकी प्रभारी मदन सिंह को सूचना मिली कि हरियाणा से एक ट्रक अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपाकर बिहार ले जाई जा रही हैं. इसी दौरान चेकिंग करते वक्त उन्हें कुछ देर बाद एक ट्रक आता दिखाई दिया.
पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो उसके अंदर बने केबिन में हरियाणा मर्का की 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई. पुलिस ने दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम कुलदीप सिंह,दीपक बताये. बरामद कीगई शराब की कीमत लगभग 10 लाख बताई गई.