उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA और NRC को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट

नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अब मथुरा पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. मथुरा में संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल मथुरा में अभी इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है.

etv bharat
CAA और NRC को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट

By

Published : Dec 17, 2019, 12:53 PM IST

मथुराः CAA और NRC को लेकर चल रहे बवाल के बाद कान्हा की नगरी में भी चौकसी बढ़ा दी गई है. जनपद समेत शहर के विभिन्न चौराहों और तिराहों पर पुलिस मुस्तैदी से तैनात की गई है. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मथुरा में इस प्रकार की कोई भी घटना सामने नहीं आई है, फिर भी मथुरा पुलिस हर चुनौती से सामना करने के लिए तैयार है.

CAA और NRC को लेकर मथुरा पुलिस अलर्ट.


पुलिस के आला अधिकारी मिश्रित आबादी वाले इलाकों का भ्रमण करके पुलिस चौकी का जायजा ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा पीस कमेटियों संघ वार्ता कर शहर की फिजा को हिंसा की चिंगारी से बचाने का संभव प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगाहें जमा रखी है.

इसे भी पढे़ंः-यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा की मांग

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विवाद को दृष्टगत रखते हुए, शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है. फिलहाल अभी तक शहर से इस प्रकार कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन अगर ऐसा कुछ भी पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
-शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details