मथुरा: 11 फरवरी को वृन्दावन आ सकते है प्रधानमंत्री मोदी - 11 फरवरी
अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा एक उत्सव कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करने वाले हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री के आने को लेकर एक प्रकार का संशय भी बना हुआ है. पीएमओ की तरफ से तिथी मिलने के बाद ही आने की पुष्टि हो सकेगी.
अक्षय पात्र फाउंडेशन
मथुरा :धर्म की नगरी वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा एक उत्सव कार्यक्रम कराने जा रही है. जिसमें 11 फरवरी को आने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भेजा गया है. बहरहाल अभी पीएमओ कार्यालय से प्रधानमंत्री के आने की तिथि नहीं मिल पाई है. लेकिन 8 फरवरी तक प्रधानमंत्री के आने की तिथि मिल जाएगी.अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था परिसर में कार्यक्रम की तैयारी करने में जुट चुका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास
दरअसल बता दे कि अक्षय पात्र अपनी स्थापना के उद्देश्य अनुरूप भोजन की महत्वाकांक्षी परियोजना की दिशा में भारी सफलता तक पहुंच. इसी को साकार करने के लिए फरवरी के माह में एक महोत्सव का आयोजन किया जाने वाला है. इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने के लिए संस्था ने न्योता भेजा गया. लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री के आने की तिथि नहीं मिल पाई.
अक्षय पात्र संस्था द्वारा परिसर में कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है, लेकिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कोई भी संस्था का प्रभारी कुछ बताने को तैयार नहीं है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रधानमंत्री के आने की कोई स्थिति नहीं मिली है, अगर मिलेगी तो जिला प्रशासन तैयारियों में जुट जाएगा.
Last Updated : Feb 4, 2019, 5:23 PM IST