उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mathura news : मारपीट की शिकायत पुलिस से करने पर दलित परिवारों को गांव में न घुसने देने की धमकी - हाेली पर डीजे काे लेकर विवाद

मथुरा में गुरुवार काे जाटव समाज के लोग डीजे लगाकर होली खेल रहे थे. इस दौरान ठाकुर समाज के लाेगाें ने इसका विराेध करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी.

मथुरा में डीजे काे लेकर मारपीट हाे गई.Etv Bharat
मथुरा में डीजे काे लेकर मारपीट हाे गई.Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 6:26 PM IST

मथुरा में डीजे काे लेकर मारपीट हाे गई.

मथुरा :जिले में शुक्रवार को फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत विसू गांव के जाटव समाज के कई परिवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के न मिलने पर उन्हाेंने कार्यालय का घेराव किया. जाटव समाज के लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर वे लाेग डीजे लगाकर होली खेल रहे थे. गांव के ही दबंग ठाकुर समाज के लोग आए. उन्हाेंने डीजे बजाने का विराेध किया. इसके बाद जाटव समाज के कई लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी. पीड़ित परिवार जब पुलिस से शिकायत करने पहुंचे तो दबंगाें ने गांव में न घुसने देने की चेतावनी दी.

फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विसू गांव के दरियाव सिंह ने बताया कि जाटव समाज के लोग डीजे बजा कर अपने ही समाज में होली खेल रहे थे .आरोप है कि गांव के ही ठाकुर समाज के कुछ युवक आए. वे होली खेलने के बहाने जाटव समाज के लोगों के साथ डीजे पर डांस करने लगे. इस दौरान धक्का-मुक्की हाे गई. इसे लेकर जाटव समाज और ठाकुर समाज के लोगों में कहासुनी हो गई. इसके बाद ठाकुर समाज के लोगों ने जाटव समाज के कई लोगों को बेरहमी से पीट दिया.

पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचे और पुलिस कार्रवाई की मांग की तो ठाकुर समाज के लोग पीड़ित परिवारों को शिकायत करने पर गांव में घुसने न देने और गांव से निकालने की धमकी दी. पीड़ित परिवार शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. एसएसपी के न मिलने पर उन्हाेंने कार्यालय का घेराव किया. पुलिस की ओर से कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद ही पीड़ित परिवार शांत हुए .

फरह थाना अध्यक्ष राजकमल ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. विसू गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :खूनी संघर्ष में महिला की मौत, शव सड़क पर रख लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details