उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनाया विश्राम गृह

मथुरा नगर निगम द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे के आगरा रोड पर प्रवासी मजदूरों के लिए विश्राम गृह बनाया गया है. इसमें मजदूरों के आराम के साथ-साथ खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनाया विश्राम गृह.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर बनाया विश्राम गृह.

By

Published : May 18, 2020, 12:32 PM IST

मथुरा: लॉकडाउन में फंसे मजदूर किसी भी तरह अपने घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. मजदूर कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर या साइकिल के माध्यम से घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. मथुरा वृंदावन नगर निगम ने यमुना एक्सप्रेस-वे के आगरा रोड पर प्रवासी मजदूरों के लिए विश्राम गृह बनाया है. इसमें मजदूरों के आराम करने के साथ-साथ खाने पीने की व्यवस्था की गई है.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बना विश्राम गृह.

मथुरा के मेयर डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि अन्य प्रदेशों से जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं वह कई-कई किलोमीटर चलकर थक जाते हैं. उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं होती है. मथुरा नगर निगम द्वारा मजदूरों के लिए व्यवस्था की गई है. हालांकि यह नगर निगम के क्षेत्र में नहीं आता है, लेकिन फिर भी नगर निगम द्वारा यह व्यवस्था कराई गई है.

उन्होंने बतीया कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उनके खाने-पीने की और मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गई है. मजदूरों के लिए सत्तू भोजन और ऐसी सामग्री जो मजदूर रास्ते में खा सकें उसकी व्यवस्था की गई है. उसके अलावा भी एक रेन बसेरा बनाया है, अगर मजदूर चाहें तो आराम भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details