मथुरा:भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसके तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को मथुरा की सांसद और प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडा वितरित किया.
आजादी का अमृत महोत्सव: हेमा मालिनी ने कहा- विपक्षी पार्टियां भी तिरंगा यात्रा से जुड़ें
मथुरा के अमरनाथ किड्स गुरुकुल में सासंद हेमा मालिनी ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया. उन्होंने स्कूली बच्चों को तिरंगा वितरित किया.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुई सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि, भले ही विपक्षी दलों से मित्रता ना हो तब भी उन्हें तिरंगा यात्रा से जुड़ना चाहिए. यह कार्यक्रम विरोध करने लायक नहीं है. जितने भी युवा पीढ़ी के लोग हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि प्यार और सद्भावना के साथ देश के साथ जुड़िए और देश को आगे लेकर जाइये.
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि, आज हम इस स्कूल में आए हैं, इस विद्यालय का नाम अमरनाथ किड्स गुरुकुल है. इस विद्यालय में मैं पहले भी आ चुकी हूं. लेकिन, आज का आने का अलग ही महत्व है. आजादी के अमृत महोत्सव का एक अलग ही उल्लास और वातावरण है. मैंने सभी स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडा वितरित किया.
इसे भी पढ़े-आजादी का अमृत महोत्सव : पहली बार प्रदेश के 58 हजार से ज्यादा ग्राम सचिवालयों में फहराया जाएगा तिरंगा
जब उनसे पूछा गया कि बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन तोड़कर नीतीश कुमार ने लालू का हाथ थामा है. इस पर उन्होंने कहा कि, इस बारे में बाद में बात करेंगे. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि, अखिलेश यादव और राहुल गांधी तिरंगा यात्रा का विरोध कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि, यह विरोध करने लायक नहीं है. इस कार्यक्रम में तो सब को शामिल होना चाहिए .अगर आपसे मित्रता नहीं है, तब भी इस विषय में जुड़ना जरूरी है. हर वर्ग के लोग सभी को इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत