मथुराःयूपीविधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में कुछ ही समय शेष रह गया है. जिसके चलते विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कमर कसकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और वह मैदान में उतर कर अधिक से अधिक लोगों को अपनी ओर रिझाने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में ETV BHARAT ने विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा के विधायक और पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
मांट विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि पिछली बार बसपा ने बहुत बड़ा कमाल दिखाया था. बीजेपी कहीं सवा लाख से जीती थी कहीं 60 हजार से जीती थी, कहीं 80 हजार से जीती थी. लेकिन मांट विधानसभा में बीजेपी तीसरे नंबर पर रही थी. इस बार जनता जनार्दन बीजेपी से बहुत त्रस्त है, इसका मतलब जनता बहुत परेशान है. डीजल-पेट्रोल कीमतें, बिजली बिल, गैस सिलेंडर, खाद की किल्लत और मंहगाई से जनता से परेशान है. विधायक ने कहा कि गांव में मिट्टी का तेल मिलता था वह बंद हो गया. गांव में चीनी मिलती थी, वह भी बंद हो गई. इसके अलावा गांव में नल और जूनियर स्कूल मिलते थे वह बंद हो गए. विधायक और सांसद निधि से जो कार्य होते थे वह बंद हो गए.
बसपा विधायक श्याम सुंदर से बातचीत.
विधायक श्यामसुंदर ने कहा कि संप्रभुता पर भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा प्रहार किया है. जिसकी वजह से जनता भाजपा के खिलाफ है. किसान आंदोलन में हजारों किसान मारे गए. ब्राह्मणों के हजारों लड़के बंद हुए, इन सारी चीजों को देखते हुए जनता में भारी आक्रोश है. किसानों को सही मूल्य मिल नहीं रहा है, इसलिए किसान बहुत परेशान है. चारों तरफ से सरकार के ऊपर आक्रमण हो रहा है. विधायक ने कहा कि जनता जागरूक हो गई है, अब बीजेपी वाले गांव में घुसने ही नहीं पा रहे. भाजपा वालों के लिए हर जगह नो एंट्री कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-योगी के दामन में खाकी के दाग, 2022 में कहीं न बन जाए गले की फांस
श्यामसुंदर शर्मा ने कहा कि अगर जनता के लिए शिक्षा के द्वारा किसी ने खोले तो वह बसपा ने खोलें. उच्च शिक्षा का द्वार किसी ने खोला तो वह बसपा ने खोला. कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का काम बसपा ने किया था. यमुना एक्सप्रेस वे बसपा द्वारा नहीं बनवाया गया होता तो अन्य एक्सप्रेस जो हैं उनका निर्माण कैसे होता, वह भी बसपा ने ही किया था. जो अनुसूचित जाति के सफाई कर्मचारियों की जो भर्ती हुई थी वह केवल बसपा ने ही की थी किसी और ने नहीं की थी. लेकिन इन्होंने तो पूरे 5 वर्ष में एक भी भर्ती सफाई कर्मी की नहीं की है. यह सरकार जॉब ओरियंट में भी फेल रही है. विधायक ने कहा कि गाल बजाने से कोई काम नहीं चलता. बसपा पूरी चुस्ती और मुस्तैदी के साथ लड़ रही है. उन्होंने कहा कि बहन जी निकलने वाली हैं, हम लोग जगह-जगह जा रहे हैं, उसका पॉजिटिव रिजल्ट मिल रहा है.