मथुरा:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में महज कुछ घंटे ही बाकी हैं. ऐसे में अब मथुरा में प्रत्याशियों को ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का डर सता रहा है. वहीं, ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. रविवार शाम जब स्ट्रांग रूम परिसर में एक सरकारी कर्मचारी को प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं ने जो कि ईवीएम मशीनों पर निगरानी के लिए रखे गए हैं बिना पास के देखा तो प्रत्याशियों में खलबली मच गई. सूचना मिलते ही विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए और आरोप लगाते हुए प्रशासन पर सवाल उठाने लगे.
ये है मामला
दरअसल, मथुरा की मंडी समिति में मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. जिसकी देखरेख मथुरा प्रशासन के आला अधिकारी कर रहे हैं. सीसीटीवी से मशीनों की निगरानी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी दिन-रात मशीनों पर निगाह बनाए हुए हैं, लेकिन देर शाम जब पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जैसे कि कुछ व्यक्तियों को स्ट्रांग रूम परिसर में घूमते देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद कई प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी .सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जहां प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.