Mathura News:मंगलवार देर रात मथुरा के धौली प्याऊ क्षेत्र में एक गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग लग गई. आग की लपटें देख लोगों के होश उड़ गए. आसपास के लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए. आग से लोगों को अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंता थी. सभी दहशत में नजर आये. एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी. सूचना पर पुलिस टीम व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. शॉर्ट सर्किट के कराण आग लगना बताया जा रहा है. मंगलवार देर रात धौली प्याऊ बाजार में एक तीन मंजिला गारमेंट व जूते के शोरूम में भीषण आग लग गई. इससे लाखों का सामान जल गया. दमकल विभाग व अन्य संसाधनों से देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा.
धौली प्याऊ क्षेत्र में महेश गारमेंट्स नाम से दुकान है. मंगलवार की देर रात अचानक दुकान से आग की लपटे उठनी लगीं. लपटें देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. लोग भागकर मौके पर पहुंचे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची. आग को देखकर छह से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया. पानी की कमी देख समाजसेवी प्रमोद गर्ग कसेरे के पानी के टैंकरों की मदद ली गई. टैंकरों से पानी निकालने के लिए प्रमोद ने मोटर भी उपलब्ध कराई.
आग लगने की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि आग को काबू पाने के लिए देर रात तक पुलिस जुटी रही. किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. धौली प्याऊ से जाने के वाले रास्ते को रोक कर दूसरे रास्ते पर वाहनों को निकाला गया. नुकसान का आंकलन फायर विभाग कर रहा है लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics : क्या शिवपाल के साथ गए प्रसपा कार्यकर्ताओं को सपा में मिल पाएगा सम्मान