मथुरा.जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नगला शीशराम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 36 वर्षीय मिस्त्री की मकान निर्माण के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि छत के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री छत से नीचे गिर गया. इसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- मनरेगा का पैसा हड़पने के लिए प्रधान के गुर्गों ने दलित मां-बेटी को पीटा, मामला दर्ज
दरअसल, मथुरा जिले के मगोर्रा थाना नगला गांव का राम सिंह (36) मिस्त्री था जो नगला शीशराम गांव में उदय सिंह नामक व्यक्ति के यहां मकान निर्माण का काम कर रहा था. रामसिंह छत के ऊपर लोहे का गाटर चढ़ा रहा था. इसी दौरान छत के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन से गाटर टकरा गया. इसके चलते मानसिंह को भी करंट लग गया. करंट लगते ही मान सिंह छत से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई .