उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का बाजार हुआ बंद, जानिए क्यों नाराज हुए व्यापारी? - सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह

मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गेट नंबर एक के पास अतिक्रमण हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटावाया जा रहा था. तभी सभी व्यापारी ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए.

etv bharat
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का बाजार

By

Published : May 24, 2022, 5:06 PM IST

मथुरा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सख्त निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम जिलेभर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर के पास टीम द्वारा 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' की शुरुआत की गई. प्रशासन की कार्रवाई देखकर व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं, देखते ही देखते श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के पास बाजार बंद हो गया. व्यापारियों ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.

मंगलवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गेट नंबर एक के पास अतिक्रमण हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटावाया जा रहा था. तभी सभी व्यापारी ने जिला प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. वहीं, उच्च अधिकारियों व्यापारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. स्थानीय दुकानदार ने बताया जिला प्रशासन व्यापारियों के साथ भेदभाव कर रहा है. पहले तो मंदिर के पास बनी हुई दुकानों ने नाली से छोड़कर सामान रखा, अब उस स्थान को जबरन हटा रहे हैं. प्रशासन द्वारा किसी प्रकार का कोई अल्टीमेटम नहीं दिया गया. व्यापारियों का कहना है कि मंदिर के पास 3 बाई 4 की दुकानें बनी हुईं हैं, उसी में वे लोग सामान रखते हैं लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है.

पढ़ेंः श्रीकृष्ण जन्मभूमि: हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी मथुरा न्यायालय में दाखिल

सिटी मजिस्ट्रेट जवाहर सिंह ने बताया कि मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर के गेट नंबर एक के पास अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. कुछ व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है. जिन लोगों ने दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण कर रखा है, उसे हटाया जाएगा व्यापारियों को परेशान नहीं किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details