मथुरा : एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक पवन की मौत हो गई. पवन अपने मोटर साइकिल से जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आती हुई ट्रक ने उसे जोरदार धक्का मारा. घटना बाजना पुल के समीप का है. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मथुरा : सड़क हादसे में युवक की मौत
मथुरा में बाजना पुल के समीप 35 वर्षीय पवन कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी के गली नंबर 4 के रहने वाले 35 वर्षीय पवन कुमार जीएलए कॉलेज में कार्य करते थे. जो रोजाना की तरह मोटरसाइकिल से देर शाम कॉलेज से अपना कार्य खत्म कर कर आ रहे थे तभी कुसुम वाटिका के बाजना पुल के ऊपर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पवन कुमार की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पवन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने पवन कुमार के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित चालक व क्लीनर को हिरासत में ले लिया.