मथुरा: जनपद मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद एक बच्ची पैदा होने पर एक युवक द्वारा युवती को छोड़कर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा से न्याय की गुहार लगाई है. यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने युवती को जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, जिले के वृंदावन निवासी एक युवती का आरोप है कि 2018 में वह आगरा में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी, तभी उसकी मुलाकात अजीत सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी हसनपुर थाना बलदेव जनपद मथुरा से हुई, जो कि उसके ब्यूटी पार्लर के पास ही नौकरी करता था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2018 से अजीत सिंह और वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और मार्च 2020 में पीड़िता के बेटी हुई, जिस पर पीड़िता ने अजीत सिंह से कहा कि वह उससे शादी कर ले और सारी बात हम अपने अपने परिजनों को बता दें.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक लगातार पीड़िता को बहलाता रहा और शादी का झांसा देते हुए लगातार पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा. वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले जब वह अजीत सिंह के गांव गई तो वहां मालूम हुआ कि अजीत सिंह ने किसी और युवती से शादी कर ली है, जिसका विरोध पीड़िता ने अजीत सिंह और उसके परिजनों से किया तो उन्होंने उसको धक्के मारते हुए मार पिटाई की, जिसपर युवती द्वारा इसकी सूचना पुलिस और पीआरबी 112 को दी गई.
लिव-इन-रिलेशनशिप के नाम पर महिला से धोखा, युवक ने रचाई दूसरी शादी - उत्तर प्रदेश खबर
मथुरा जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र में किराए के मकान पर रह रही एक युवती ने जनपद मथुरा के बलदेव क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर धोखा देकर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के अनुसार 2018 में युवक से युवती की पहचान हुई थी जिसके बाद से ही वह लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे थे. कुछ समय बाद उनकी एक बच्ची हुई जिसके बाद 2020 में युवक अचानक से युवती को छोड़कर चला गया.
लिव-इन-रिलेशनशिप के नाम पर धोखा
यह भी पढ़ें- डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक
पुलिस द्वारा पीड़िता की कोई सहायता न करने पर पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस आकर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अपनी सारी व्यथा सुनाई, जिस पर एसएसपी ने पीड़िता को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.