मथुराः भगवान की भक्ति में लोग अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं. कण-कण में भगवान देखने वाले व्यक्ति ईश्वर से ऐसा नाता जोड़ लेते हैं जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है. ऐसे ही एक भक्त रामगोपाल तिवारी हैं जिन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को ही बेटा मान लिया है. पिछले 4 वर्षों से वह भगवान श्री कृष्ण को आम छात्रों की तरह सांदीपनि मुनि स्कूल में पढ़ाने के लिए जाते हैं.
अन्य बच्चों की तरह ही स्कूल प्रशासन द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जातीं हैं. लड्डू गोपाल अपना स्कूल का होमवर्क भी करते हैं. स्कूल में उन्हें उनके साथी बच्चे मुक्षु गोपाल के नाम से जानते हैं. मुक्षु गोपाल प्रतिदिन रोज सुबह अपने पिता के साथ स्कूल पहुंचते हैं. स्कूल समय तक उनके पिता बाहर उनका इंतजार करते रहते हैं और छुट्टी होने के बाद वह उन्हें अपने साथ ही घर लेकर जाते हैं.
कैसे मिला स्कूल में दाखिला?
धार्मिक प्रवत्ति के रामगोपाल की यही दिनचर्या है कि वह अपने लाडले लड्डूगोपाल जिनको वह अपना पुत्र मानते हैं, के लालन-पालन में अपना समय बिताते हैं. एक दिन अचानक उनके मन मे सवाल उठा कि सब बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं तो उनके लड्डू गोपाल क्यों नहीं पढ़ सकते. वह सीधे जा पहुंचे वृंदावन के सांदीपनि मुनि स्कूल और उन्होंने अपने लड्डू के एडमिशन कराने की गुहार लगा डाली. प्रधानाचार्या ने पहले तो मना कर दिया लेकिन जिद देखकर आधारकार्ड व जन्मप्रमाण मांग लिया. रामगोपाल तो अपनी जिद पर अड़े रहे. थकहार कर संचालक रूपा रघुनाथ दास ने एडमिशन की अनुमति दे दी.
तीसरी कक्षा में पढ़ते हैं लड्डूगोपाल : अब चार साल से स्कूल जाने वाले मुक्षु लड्डूगोपाल तीसरी कक्षा के छात्र हैं जो कि दुनिया के एकमात्र ऐसे छात्र हैं जिनका किसी की कोख से जन्म तो नहीं हुआ लेकिन अपने भक्त के भाव से शिक्षा जरूर ग्रहण कर रहे हैं. बाकायदा रोज अपने पिता रूपी भक्त के साथ स्कूल जाते हैं. क्लास में सामान्य बच्चों की तरह उन्हें सीट पर बैठाया जाता है. आम लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय हो सकता है लेकिन रामगोपाल तिवारी के लिए प्रभु की मूरत उनके बच्चे से ज्यादा कुछ नहीं है.