उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: लक्ष्मी जी रसोई में रोजाना 150 लोगों को खिलाया जा रहा खाना - लक्ष्मी जी रसोई गरीबों के भर रहा पेट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय वर्ग के लोगों को भोजन मिलना मुश्किल हो गया है. समाजसेवी दुष्यंत माहौर की ओर से लक्ष्मी जी रसोई चलाकर प्रतिदिन लगभग 150 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.

लक्ष्मी जी रसोई में गरीबों के भरे जा रहे पेट
लक्ष्मी जी रसोई में गरीबों के भरे जा रहे पेट

By

Published : Apr 25, 2020, 11:51 AM IST

मथुरा: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण मजदूर और गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी की समस्या पैदा हो गई है. इस समस्या को देखते हुए समाजसेवी दुष्यंत माहौर की ओर से लक्ष्मी जी रसोई चलाकर गरीब और असहायों का पेट भरने का काम किया जा रहा है.

लक्ष्मी जी रसोई में गरीबों को खिलाया जा रहा खाना.
लॉकडाउन के कारण गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं, साधु-संत आगे आकर ऐसे लोगों का सहारा बन रहे हैं. उन्हें भोजन और राशन वितरित कर उनकी सहायता कर रहे हैं. थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरतपुर गेट के रहने वाले समाजसेवी दुष्यंत माहौर लक्ष्मी जी रसोई चलाकर गरीब मजदूर वर्ग के लोगों भोजन कराने का काम कर रहे हैं. प्रतिदिन करीब 150 लोगों को भोजन कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details