उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पूर्व अधिकारी का एटीएम बदलकर उड़ाए एक लाख नब्बे हजार रुपये - मथुरा का कोतवाली थाना क्षेत्र

यूपी के मथुरा में एटीएम की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व एडीओ कल्चर बनी सिंह का एटीएम बदलकर दो युवकों ने एक लाख नब्बे हजार रुपये निकाल लिए.

पूर्व एडीओ कल्चर बनी सिंह

By

Published : Oct 19, 2019, 5:55 PM IST

मथुरा:कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर के रहने वाले पूर्व एडीओ कल्चर बनी सिंह से दो संदिग्ध युवकों ने मदद के बहाने धोखाधड़ी की है. बनी सिंह एटीएम से पैसा निकालने लिए गए थे. जहां बड़ी ही चालाकी से युवकों ने उनका एटीएम बदलकर दूसरा एटीएम दे दिया. जब उनके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आया तब जाकर उन्हें पता लगा, कि उनके एटीएम से एक लाख नब्बे हजार रुपये निकल चुके हैं.

पूर्व एडीओ कल्चर का एटीएम बदलकर उड़ाए लाखों रुपये.

क्या है पूरी घटना
कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर के रहने वाले पूर्व एडीओ कल्चर, बनी सिंह 13 अक्टूबर 2019 को कृष्णा नगर चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे. तभी उनके बगल में लगे एटीएम पर एक युवक आकर पैसा निकालने का नाटक करने लगा और उसका दूसरा साथी बनी सिंह के पीछे आकर खड़ा हो गया. जब बनी सिंह को पैसे निकालने में दिक्कत होने लगी तो मदद के नाम पर पीछे खड़ा युवक सामने आ गया और उनका एटीएम लेकर उनकी मदद के लिए कहने लगा.

इतने में दूसरे एटीएम पर खड़ा युवक भी आ गया और दोनों बनी सिंह को मदद करने के नाम पर उनका एटीएम लेकर मदद करने का नाटक करने लगे. जिसके कुछ देर बाद दोनों युवकों ने बड़ी ही चालाकी से एटीएम बदल लिया. फिर कुछ देर बाद दोनों युवक एटीएम से फरार हो गए.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग
जिसके बाद बनी सिंह को लगा कि उनका एटीएम खराब हो गया है. जिसके कारण उनके पैसे नहीं निकल रहे हैं. जब वह घर गए तो उन्होंने इस घटना पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. अगले दिन उन्होंने देखा कि उनके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आ रहे हैं. वह घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचित करते हुए अपना एटीएम ब्लॉक कराया. जब तक यह कार्रवाई करते उससे पहले ही उनके एटीएम से एक लाख नब्बे हजार रुपये निकाल लिए गए थे. जिसके बाद बनी सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इन युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details