उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः लापरवाही पड़ी भारी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा

मथुरा कोतवाली के रहने वाले कपिल का ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया. गुरुवार रात वह पुल की बजाय पटरियों से गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर कटे
ट्रेन की चपेट में आने से युवक के पैर कटे

By

Published : Jan 31, 2020, 2:48 PM IST

मथुराःकोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाला 24 वर्षीय कपिल काम खत्म कर अपने कमरे पर लौट रहे थे. रात अंधेरा में रास्ते से न गुजर कर उसने ट्रेन की पटरियों से गुजरना आसान समझा .पटरियां पार करते समय अचानक से ट्रेन आ गई और कपिल ट्रेन की चपेट में आ गया. जिस कारण उसका एक पैर कट गया. घटना की सूचना लोगों ने रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा.
दरअसल. मध्य प्रदेश का रहने वाला 24 वर्षीय कपिल मथुरा में कोतवाली थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी में किराए के मकान पर रहकर मजदूरी का कार्य करता है. रोजाना की तरह कपिल मजदूरी कर घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में रेलवे की पटरिया पड़ी, लेकिन कपिल ने पुल से न गुजर जल्दबाजी के चक्कर में पटरियों से होकर गुजरना आसान समझा. जब कपिल पटरिया पार कर रहा था, उसी दौरान अचानक से एक ट्रेन आ गई. जिसकी चपेट में आने से कपिल का एक पैर कट गया.

कपिल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details