मथुरा:जनपद के वृंदावन में मां केला देवी छप्पन भोग सेवा समिति के तत्वाधान में गांव राजपूत स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर में छप्पन भोग, भजन संध्या और कन्या-लांगुर भोज का आयोजन किया गया. भक्तों ने छप्पन भोग के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया. वहीं कन्याओं को भोज कराकर दक्षिणा आदि भेंट कर आशीर्वाद लिया.
मथुरा: मां केला देवी को भक्तों ने चढ़ाया 56 भोग
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मां केला देवी छप्पन भोग सेवा समिति के तत्वाधान में गांव राजपूत स्थित प्राचीन मां चामुंडा देवी मंदिर में मां केला देवी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. साथ ही कन्या-लांगुर भोज का आयोजन किया गया.
56 भोग का भक्तों ने किया दर्शन.
56 भोग का भक्तों ने किया दर्शन
- मां चामुंडा देवी मंदिर में भक्तों ने मां भगवती को 56 प्रकार के व्यंजन का भोग लगा कर महाआरती उतारी.
- भोग लगाने के दौरान मंदिर परिसर मां भगवती के जयकारों से गूंजता रहा.
- भोग के बाद समिति सदस्यों ने कन्या-लांगुर को प्रसाद खिला और दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया.
- भजन संध्या में कलाकारों ने मां के भजनों का गायन कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
- मंदिर परिसर में देर रात तक भक्तों की लाइन मां के दर्शन के लिए लगी हुई थी.