मथुरा:जिला कारागार में बंद डॉ कफील खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए अपना एक प्लान बताने के लिए पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए उन्हें मथुरा जिला कारागार से रिहा किया जाए ताकि वे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर सकें.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 12 दिसंबर को सीएए के खिलाफ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कफील खान ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद अलीगढ़ में दंगे हुए. 29 जनवरी को डॉक्टर कफील खान को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. डॉ कफील खान को अलीगढ़ जिला कारागार से 13 फरवरी को मथुरा जिला कारागार शिफ्ट किया गया था.