मिर्ज़ापुर: जनपद केविन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के निवासी बिहारी लाल पाल के मकान में बने दुकान को एक सर्राफा व्यापारी ने किराए पर लिया. 10 जुलाई को उसने बकायदा पूजन करके ग्रामीणों में प्रसाद बांटा. उसने कहा कि दुकान खुलने के पहले दिन यानि 11 जुलाई को गांव वालों का फ्री में आभूषण की सफाई और मरम्मत किया जायेगा.
मिर्जापुर: फ्री सफाई-मरम्मत के नाम पर सर्राफा व्यापारी ने समेटा ग्रामीणों का सोना
मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में ठगी का मामला सामने आया है. सर्राफा की दुकान खोलकर लोगों को मिठाई का प्रसाद बांटने वाला सर्राफा व्यापारी आभूषण फ्री में सफाई मरम्मत करने के नाम पर समेटकर फरार हो गया.
फ्री सफाई मरम्मत के नाम पर सर्राफा ने समेटा ग्रामीणो का सोना
क्या है पूरा मामला-
- दर्जनों की तादात में गुरुवार को लोगों ने अपना आभूषण उसे दिया.
- लोगों के आभूषण समेटकर दोपहर में ही दुकान का शटर गिरा कर चंपत हो गया.
- दिनभर ग्रामीण उसका इंतजार करते रहे. नाश्ता करने की बात कहकर निकल गया.
- दुकानदार फिर वापस नहीं लौटा.
- गांव वाले पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
- ग्रामीणों की तहरीर लेकर पुलिस अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.