मथुरा:जनपद के महावन तहसील के गांव किशनपुरल निवासी दुष्यंत पाराशर पुत्र सुरेश चंद्र ट्रेनिंग के दौरान पैराशूद न खुलने से शहीद हो गए. शहीद वायु सेना में वेस्ट बंगाल के बागडोगरा में तैनात थे. दुष्यंत के शहीद होने की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. किशनपुर गांव के रहने वाले 21 वर्षीय दुष्यंत पाराशर 2020 में वायु सेना में भर्ती हुए थे. दुष्यंत की तैनाती वेस्ट बंगाल के बालडोगरा में थी. बताया जा रहा है कि रविवार को ट्रेनिंग के दौरान दुष्यंत जहाज से पैराशूट लेकर नीचे उतरे लेकिन पैराशूट नहीं खुला जिसके चलते वह नीचे गिर कर शहीद हो(Mathura army soldier martyred) गए. सोमवार को ग्रामीणों को और परिजनों को जैसे ही दुष्यंत के शहीद होने की सूचना मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
ट्रेनिंग के दौरान पैराशूट न खुलने से शहीद हुआ मथुरा का लाल
मथुरा जनपद का निवासी सेना का जवान ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गया. सेना का जवान पश्चिम बंगाल में ट्रेनिंग कर रहा था.
ग्रामीणों के अनुसार अभी तक दुष्यंत के शहीद होने की जानकारी उनकी मां को नहीं दी गई है. मंगलवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव किशनपुर लाया जाएगा. यही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दुष्यंत के घर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. हर एक ग्रामीण की आंखे दुष्यंत के शहीद होने की जानकारी से नम हो गई है.
यह भी पढ़ें:देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हुआ बहराइच का लाल सर्वजीत सिंह, यह है पूरी दास्तान
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सराज सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार