मथुराः थाना कोसीकला पुलिस को ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, एक मास्टर चाबी और अवैध असलहा बरामद किया है. यह गैंग मौज मस्ती के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Mathura Crime News: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग ने चुराई 150 मोटर साइकिलें, 4 सदस्य गिरफ्तार - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे
मथुरा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अब तक 150 से अधिक मोटरसाइकिलों को चुराकर बेच चुके हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि एसपी देहात एवं सीओ छाता के नेतृत्व में थाना कोसीकला पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया. पुलिस टीम द्वारा अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त आगरा, अलीगढ़, मथुरा और पलवल के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कुल 14 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. इसके साथ ही लॉक तोड़ने वाली एक मास्टर चाबी को भी बरामद किया है. पुलिस को इन गिरफ्तार आरोपियों से कुछ अहम सुराग मिले हैं. इस गिरोह में अभी कई अन्य सदस्य फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम काम कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां कर वाहनों की बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग है. जो विभिन्न जनपदों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. इसके बाद ये आरोपी दूसरे राज्य राजस्थान और हरियाणा में वाहनों को बेचा करते थे.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. जेल में ही आपस में मुलाकात हुई. इसके बाद सबने मिलकर एक अंतरराज्यीय गैंग तैयार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 15 से 20 गाड़ियां हो जाने पर उसे हरियाणा और राजस्थान में ले जाकर बेच देते हैं. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अब तक हरियाणा, राजस्थान व मथुरा जिले में कुल 150 से अधिक मोटरसाइकिलों को चोरी कर बेच चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Kanpur Harsh Firing: शादी समारोह के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग, एक महिला की मौत