उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कार में तेज म्यूजिक बजाकर लहरा रहे थे अवैध हथियार, वीडियो वायरल होने पर चार युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2023, 10:06 PM IST

जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है. शहर में 4 युवक कार में अवैध हथियार लहराते हुए तेज गानों की धुनों पर सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

Etv Bharat
मथुरा में कार में तेज म्यूजिक बजाकर अवैध हथियार लहराते युवकों का वायरल वीडियो.

मथुरा में कार में तेज म्यूजिक बजाकर अवैध हथियार लहराते युवकों का वायरल वीडियो.

मथुरा: एक कार में चार युवक काफी तेज म्यूजिक बजाकर अवैध हथियार लहरा रहे थे. कार के अंदर युवकों की इस मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. जांच में पता चला कि वीडियो उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र का है. पड़ताल करने पर ऐसी मस्ती करने वाले युवकों की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

जनपद मथुरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक कार में तेज गानों की धुन पर अवैध हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का बताया जा रहा है. शहर में 4 युवक कार में अवैध हथियार लहराते हुए तेज गानों की धुनों पर सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे. इस दौरान युवकों ने अपने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया. दरअसल कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर के रहने वाले 4 युवक नशे में धुत होकर कार में हथियार लहराते हुए शहर भर में सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे. इस दौरान युवकों ने ही अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया तो युवकों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर चारों युवकों को दबोच लिया. हिरासत में लेकर युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने युवकों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को जेल भेज दिया है.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के 4 युवकों द्वारा एक चलती हुई कार में अवैध असलहे से प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था. घटना के संबंध में वीडियो का संज्ञान लेते हुए 4 युवकों को हिरासत में लिया गया. युवकों के पास से अवैध शस्त्र बरामद किए गए सब को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में जिंदा जलीं मां-बेटी, अतिक्रमण हटाने गई टीम की कार्रवाई में झोपड़ी में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details