मथुरा:बीते 19 दिसंबर को कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला की हत्या में फरार चल रहे शार्प शूटर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. पति सुनील द्वारा ही अपनी पत्नी प्रीति की अपने अवैध संबंधों के चलते सुपारी देकर बदमाशों से हत्या कराई थी और यह दिखाने का प्रयास किया था कि बदमाशों द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने एक बदमाश और आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब पुलिस ने एक शार्प शूटर को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है.
अवैध संबंधों के चलते पति ने ही ली थी पत्नी की जान - mathura news
बीते 19 दिसंबर को कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव रोड पर दंपत्ति के ऊपर हुए हमले में महिला की हत्या हुई थी. पुलिस के खुलासे में पति सुनील ने ही अपनी पत्नी की बदमाशों से हत्या कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी शार्प शूटर को मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयोग किए हुए तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया.
इस संबध में एसपी देहात शिरीश चंद्र ने बताया कि विगत दिनांक 19 दिसंबर को थाना कोसीकला क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव रोड पर एक महिला प्रीति पत्नी सुनील निवासी फरीदाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस प्रकरण में दो अभियुक्तों को पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है. एक अन्य वांछित अभियुक्त अंकित शर्मा पुत्र मदन शर्मा निवासी गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल तमंचा 315 बोर बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अन्य साथी की तलाश की जा रही है, उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
दरअसल अन्य महिला से अपने अवैध संबंधों के चलते 19 दिसंबर को पति ने षड्यंत्र के तहत बदमाशों को सुपारी देकर अपनी पत्नी की हत्या कराई थी .जिसके बाद से ही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी. जिसमें एक बदमाश और आरोपी पति को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं पुलिस ने एक शार्प शूटर को भी मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया.