उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कान्हा की नगरी में खेली गई फूलों की होली

वैसे तो होली में अभी एक दिन बाकी है, लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में होली कई दिन पहले से खेली जाने लगी है. अपनी होली के मशहूर शहर में फूलों की होली खेली गई. जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर एक दूसरे पर फूल फेंककर होली का आनंद उठाया.

holi 2019

By

Published : Mar 20, 2019, 11:25 AM IST

मथुरा: देशभर में होली को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. वहीं कान्हा की नगरी में होली कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. यहां होली कई तरह से खेली जाती है. ऐसे में भक्ति वेदांत मंदिर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ फूलों की होली से हुआ. मंदिर में आसपास के अलावा कई प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर फूलों की होली का आनंद उठाया.

फूलों की होली के बारे में बताते स्वामी राम कमल दास वेदांती महाराज.


सुनक मार्ग श्री जी पुरम कॉलोनी स्थित भक्ति विधान मंदिर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का शुभारंभ फूलों की होली से हुआ. जहां भक्तों ने जमकर फूलों की होली का आनंद उठाया. भगवान श्री राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ भक्तों ने दिव्य होली का आनंद भी लिया.

होली के उल्लास में डूबे भक्त बस झूमते ही नजर आए तो महिला श्रद्धालुओं ने उम्र के बंधन तोड़ जमकर ठुमके लगाए. स्वामी राम कमल दास वेदांती महाराज ने बताया कि फूलों की होली इसलिए खेली जाती है ताकि लोग फूल की तरह जमाने भर में खुशबुओं को बिखेंरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details