उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार - history-sheeter arrested in mathura

उत्तर प्रदेश के मथुरा में काफी समय से वांछित चले रहे 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को रविवार के दिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पर कई थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
मथुरा में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:12 AM IST

मथुरा:जिला पुलिस को रविवार के दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बरसाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 315 बोर के एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार.

काफी दिनों से चल रहा था वांछित बदमाश

  • थाना बरसाना पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई.
  • मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार बदमाश के पास से एक 315 बोर के एक देसी तमंचे समेत एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
  • बदमाश काफी दिनों से वांछित चल रहा था.
  • अभियुक्त रहीस मथुरा के हाथिया थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
  • पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ईनामी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं.

आरोपी पर हत्या के धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. फिलहाल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-आगरा: हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से की लूट

Last Updated : Dec 2, 2019, 3:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details