मथुरा:जिला पुलिस को रविवार के दिन एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बरसाना थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त पिछले काफी समय से वांछित चल रहा था. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 315 बोर के एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
काफी दिनों से चल रहा था वांछित बदमाश
- थाना बरसाना पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
- गिरफ्तार बदमाश के पास से एक 315 बोर के एक देसी तमंचे समेत एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
- बदमाश काफी दिनों से वांछित चल रहा था.
- अभियुक्त रहीस मथुरा के हाथिया थाना क्षेत्र के रहने वाला है.
- पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ईनामी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं.