मथुरा: पूरा विश्व नोबेल कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. भारत में इस संक्रमण से बचाव करने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीमें अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रही हैं.
ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्धाओं के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट तक करने के लिए उतारू हो जा रहे हैं. कई मामलों में देखा गया है कि लोगों ने कोरोना वॉरियर्स के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है, जिस पर हेमा मालिनी ने नाराजगी जाहिर की है.
प्रशासन करे कड़ी कार्रवाई
हेमा मालिनी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि सेकंड लॉकडाउन के बाद भी ऐसी हरकतें आ रही हैं. अभी 2 दिन पहले की बात है कुछ लोगों द्वारा एंबुलेंस पर अटैक किया गया. पत्थरबाजी की गई, उन पर थूका गया.
हमारी सहायता कर रहे कोरोना योद्धा
हेमा मालिनी ने कहा कि कुछ तो शर्म कीजिए, थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए. कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर विषम परिस्थिति में हमारी सहायता कर रहे हैं. यह डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी इन लोगों पर हमला करके इन को घायल करने वाले ऐसे कायरों को सबक सिखाना चाहिए. मैं प्रशासन से इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं.