मथुरा: भाजपा सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मुंबई में निजी आवास से वीडियो जारी करके देश और ब्रजवासियों से विश्व पर्यावरण दिवस पर परिवार के लोगों के साथ हवन करने की अपील की है. उनक कहना है कि इससे प्रकृति का माहौल सुंदर होगा. यह मानवता को जीवित रखने का सरल उपाय है. इससे किसी तरह की कोई हानि नहीं होगी. सभी संप्रदाय के लोग हवन जरूर करें.
हेमा मालिनी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ घर पर रहकर पारंपरिक हवन जरूर करें. उन्होंने कहा कि देश में प्राचीन काल से ही हवन करने की प्रथा चली आ रही है. इससे प्राकृतिक माहौल सकारात्मक बना रहता है. जो नकारात्मक गतिविधियां होती हैं, वह स्वयं नष्ट हो जाती हैं.
इसे भी पढ़ें:मथुरा में पशु तस्करों और पब्लिक के बीच एनकाउंटर, जानें फिर क्या हुआ