उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: गुरु पूर्णिमा पर सिर मुंडवाकर संतों ने निकाली शोभायात्रा - मथुरा मुड़िया पूर्णिमा मेला

देश भर में बड़ी ही धूमधाम से गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया. यूपी के मथुरा में यह पर्व अनूठे ढंग से मनाया जाता है. यहां चैतन्य महाप्रभु के अनुयायियों ने सिर मुंडवाकर शोभायात्रा निकाली.

गुरू पूर्णिमा पर संतों ने निकाली शोभायात्रा.

By

Published : Jul 16, 2019, 4:40 PM IST

मथुरा: गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर चैतन्य महाप्रभु के भक्त सनातन धर्म के अनुयायियों ने गोवर्धन में भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में भारी तादाद में देशी-विदेशी भक्तों ने हिस्सा लिया. राधा श्यामसुंदर मंदिर के संत पारंपरिक रूप से सिर मुड़ाकर यात्रा में शामिल हुए.

गुरु पूर्णिमा पर संतों ने निकाली शोभायात्रा.

500 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन

राधा श्यामसुंदर मंदिर से झांझ, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए मुड़िया संतों ने यह भव्य शोभायात्रा निकाली. गोवर्धन के मुड़िया संतों ने 500 पुरानी परंपरा का निर्वहन किया. दरअसल, गुरु पूर्णिमा पर्व से एक दिन पहले सनातन धर्म के अनुयायी चैतन्य महाप्रभु के भक्त सिर के बाल मुंडवा कर 500 वर्ष पुरानी परंपरा का पालन करते हैं. इसके बाद गुरु पूर्णिमा के पर्व पर गोवर्धन कस्बे के राधा श्यामसुंदर मंदिर से सभी भक्तगण शोभायात्रा निकालते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details