उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए दी गई ईपोस मशीन, हेराफेरी से मिलेगी निजात - Epose machine

राशन कारोबारियों की काला बाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाये हैं. प्रशासन द्वारा राशन कोटेदारों को ईपोस मशीन उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे राशन आवंटन में होने वाली हेराफेरी पर रोक लगेगी.

ईपोस मशीन

By

Published : Apr 27, 2019, 8:18 AM IST

मथुरा :समय-समय पर सरकार व प्रशासन द्वारा राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाए जाते हैं, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं राशन की कालाबाजारी होती रहती है, जिसके कारण राशन उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. राशन डीलर अपने मनमाने तरीके से उपभोक्ताओं को राशन बांटते हैं, जिसके कारण राशन उपभोक्ताओं को न तो पूरा राशन मिल पाता है और न ही समय पर राशन मिल पाता है. जिसे रोकने के लिए मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों में ईपोस मशीन दी जा रही है.

मथुरा: राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए दी गई ईपोस मशीन, हेराफेरी से मिलेगी निजात

आर्मी इन्फोटेक कंपनी ने बनाई है ईपोस मशीन

राशन डीलरों की कालाबाजारी को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मथुरा प्रशासन द्वारा ईपोस मशीन दी गई है. शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए शासन ने एक ठोस कदम उठाया है. महावन तहसील के सभागार ग्रह में राया और बलदेव ब्लाक के अंतर्गत आने वाले राशन डीलर को ईपोस मशीन दी गई. यह मशीन आर्मी इन्फोटेक कंपनी द्वारा बनाई गई है. महावन तहसील में लगभग 91 मशीन राशन डीलर को दी गई. इस मशीन की खासियत यह है कि यदि कोई ग्रामीण अंगूठा लगाने के बाद भी सही साबित नहीं होता तो इसमें आप अपनी आंखों से लेंस द्वारा साबित करके अपना राशन डीलर से ले सकते हैं.

हेराफेरी से मिलेगा निजात
सबसे खास बात तो यह है कि इस मशीन में कोई भी किसी प्रकार से हेरा फेरी नहीं कर सकता. इस मशीन के आने से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही कालाबाजारी पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा. इस मशीन द्वारा पूर्ण रूप से राशन की कालाबाजारी को रोका जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details