उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: तिरंगे में लपेटकर हुआ मोर का अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मृत मोर का स्थानीय लोगों ने पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया. नौहझील थाना क्षेत्र में यह मोर मृत मिला था.

By

Published : Jul 5, 2020, 5:23 PM IST

राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार करते ग्रामीण
राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार करते ग्रामीण

मथुरा: नौहझील थाना क्षेत्र के नौहझील गौतम रोड पर मोर को सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा देख आसपास के लोगों ने उसे तिरंगे में लपेटकर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया.

नौहझील थाना क्षेत्र के गांव बाजना के रहने वाले विवेक शर्मा अपने काम से लौटकर घर आ रहा थे. इसी दौरान उन्हें एक मोर सड़क किनारे मूर्छित अवस्था में पड़ा दिखा. पास जाकर देखा तो मोर की मौत हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी. स्थानीय ग्रामीणों और विवेक ने मोर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया.

विवेक शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते मृत मोर का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ऐसे भी थे, जो सड़क किनारे मरे हुए मोड़ को देखकर आसपास से गुजर रहे थे. कोई भी उसके पास नहीं आया. जैसे ही हम लोगों ने मोर को मृत अवस्था में देखा तो सभी ने इकट्ठा होकर पूरे सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर उसका अंतिम संस्कार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details