उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

मथुरा जिले के छाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली राज्य मार्ग पर बीते शनिवार रात तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई. इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Oct 10, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 2:31 PM IST

मथुरा: छाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली राज्य मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में चार की मौत
मामला आगरा-दिल्ली हाइवे का है जहां बीते शनिवार रात कार सवार सात लोग हरियाणा की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क में खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कार सवार धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ आगरा से गुरुग्राम हरियाणा के लिए लौट रहा था. छाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-दिल्ली राजमार्ग पहुंचते ही कार ट्रक से टकरा गई. इसमें धर्मेंद्र 35 वर्षीय, लक्ष्मी 31 वर्षीय, मोहिनी 19 वर्षीय, कुसुमलता 26 वर्षीय की मौके पर मौत गई. घायलों में पूजा 22 वर्षीय, अनिरुद्ध 6 वर्षीय और अनीश घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि शनिवार रात छाता कोतवाली क्षेत्र इलाके में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग आगरा से हरियाणा की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई थी. शवों की पहचानकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Last Updated : Oct 10, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details