उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा, तीन दिनों बाद खत्म हुई दहशत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वन विभाग की टीम ने तीन दिनों से दहशत का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ लिया है.

etv bharat
वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा

By

Published : Apr 21, 2020, 12:37 AM IST

मथुरा: जनपद के मथुरा-गोवर्धन रोड पर एक तेंदुआ तीन दिनों से ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ था, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. आठ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम को इस तेंदुए को पड़ने में सफलता मिली. जिसके बाद इसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिए गया. जहां से बाद में इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ा

गोवर्धन कस्बे के अडींग जंगल में जगली जानवर होने की सूचना ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका. लेकिन अचानक ग्रामीणों ने मथुरा गोवर्धन रोड पर तेंदुए के पैर के निशान होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जमुनावता पुलिया के नीचे बैठे तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पकड़ लिया.

वन विभाग के अधिकारी ए पी राव ने बताया कि, ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर होने की सूचना दी गयी थी. कड़ी मशक्कत के बाद आज तेंदुए को पकड़ लिया गया. तेंदुआ घना जंगल देखकर राजस्थान की ओर से गोवर्धन की ओर आ गया था. गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया. तेंदुए को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है बाद में इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details